अवैध उत्खनन के दौरान एक घायल

कतरास : ईस्टबसुरिया कोलियरी में संचालित एक आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रोजेक्ट में बुधवार सुबह अवैध उत्खनन के दौरान ओबी गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया. मौके पर मौजूद सहयोगी उसे आनन फानन में उठाकर ले गए. घायल का इलाज किसी नर्सिंग होम चल रहा है.

बुधवार की सुबह राजगंज थाना क्षेत्र से करीब दर्जन भर लोग आउटसोर्सिंग पैच में कोयला की अवैध कटाई करने पहुंचे. इस क्रम में ओबी गिरने से एक व्यक्ति दब गया. जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. वहीं ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी ने भी घटना की जानकारी होने से इंकार किया है.

Web Title : ONE INJURED DURING ILLEGAL QUARRYING