टाइगर फोर्स की हुई बीडीओ से वार्ता

गोविंदपुर : बीडीओ संजीव कुमार ने बुधवार को टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह के साथ वार्ता की. बीडीओ ने कहा कि गोविंदपुर के विकास के लिए प्रखंड प्रशासन प्रतिबद्व है. मनरेगा योजना एवं 13वां वित्त आयोग के तहत गांवों का विकास हो रहा है. 21 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को लेकर वार्ता हुई.

बीडीओ ने कहा कि गोविंदपुर को अनुमंडल एंव पंडुकी को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. आगामी 15 दिनों के अंदर खराब चापाकलों की मरम्मत करा दी जाएगी. पंचायतों को प्रतिक्षारत सूची से इंदिरा आवास के लाभुकों का चयन होगा. कैंप लगाकर केसीसी का वितरण कराया जाएगा.

वार्ता में पीएचसी प्रभारी जितेश रंजन, बीएओ कुलेश्वर प्रसाद, बीईईओ राजेन्द्र तिवारी, अशोक प्रसाद, जेएसएस मुरलीधर सेठ, बीसीइओ एसएन होरो, टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, गोविंदपुर अध्यक्ष प्रेम महतो, सुनील चौधरी, दिलीप चौधरी, लालू अंसारी, तारिख अंसारी आदि उपस्थित थे.

Web Title : TIGER FORCE HELD TALKS WITH BDO