उपायुक्त ने टीडीएस पर आयोजित सेमिनार को किया संबोधित

धनबाद : जनता से मिलने वाले टैक्स से ही देश एवं समाज का विकास होता है. यह राशि समाज में शांति व्यवस्था को बनाए रखने पर खर्च किया जाता है. कर भुगतान में अब भी बढ़ोतरी की गुंजाइश है. यह बात बुधवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार ने टीडीएस पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कहीं.

आयकर विभाग की ओर से कोयलानगर सामुदायिक भवन में आयकर कटौती, टीडीएस स्त्रोत पर संग्रहण विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया था. उपायुक्त ने कहा कि हाल के दिनों में कर के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है, लेकिन अब भी इसमें सुधार की जरूरत है. जनसंख्या का 20 फीसदी लोग ही अभी टैक्स दे पा रहे हैं. पटना से आए आयकर आयुक्त विनय कुमार कर्ण ने कहा कि बिहार, झारखंड में 64 जिले हैं, लेकिन सबसे विभाग को अधिक कर टीडीएस से ही प्राप्त होता है. इस सेमिनार में सभी सरकारी विभाग के डीडीओ मौजूद थे.

Web Title : DEPUTY COMMISSIONER HAS ALSO ADDRESSED THE SEMINAR ON TDS