बस चालको ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया शोसन करने का आरोप

भूली : भूली के बडकी बौआ स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के चालको ओर कंडक्टरों ने स्कूल प्रबंधन पर शोसन करने का आरोप लगाते हुए काम को बंद रखा जिसके कारण स्कूल मे पढ़ने वाले सैकड़ो छात्र समय पर स्कूल नही पंहुच पाए और बच्चे के परिजनों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इस बिना सूचना के बंदी के कारण अभिभावक अपने बच्चो के साथ सड़क पर बस का इंतजार करते रहे और बस नही आने पर उनका आक्रोश चरम पर था. वंही अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर बस चालक स्कूल के मेन गेट पर हंगामा करते रहे.

ये है मामला

मामला ये था की बस चालको ने 25 जून को ही स्कूल प्रबंधन के अलावा पीएम सीएम सहित श्रम नियोजन मंत्रालय सहित कई नेताओ के पास् गुहार लगा चुके थे. चालको की मुख्य मांगों मे वेतन बढ़ाने, आई कार्ड दिए जाने, हाई पावर कमिटी द्वारा निर्धारित वेतन दिए जाने सहित गाड़ी चलाने के अलावा कोई अन्य काम नही करने की मांगे शामिल थी.

चालको का कहना था की स्कूल प्रबंधन द्वारा उनसे गाड़ी चलाने के अलावा जबरन स्कूल परिषर मे घास छिलने, पेड़ पौधे मे पानी देने सहित कई अन्य कामो के करने का दबाव बनाया जाता था. जिससे वे बिते कई वर्षो से नाराज थे ओर आखिरकार आन्दोलन के लिए विवस हुए.

हालाकि चालको के तीखे तेवर को देखते हुए स्कूल प्रबंधन चालको के साथ वार्ता करने को तैयार हुआ ओर खबर लिखे जाने तक वार्ता का दौर जारी था. वार्ता मे चालक मो. सहाबुद्दीन,संतोष रवानी, टिंकू कुमार, सिदार्थ सिंह, जित नारायण प्रसाद, निर्मल कुमार, नंदलाल दास सहित कई लोग मौजूद थे.

 

 

 

 

 

 

Web Title : BUS DRIVERS IMPOSED ACCUSATION OF EXPLOITMENT ON SCHOOL MANAGEMENT