उपायुक्त ने कहा मैनेज करना छोड़िए, अब काम कीजिए

उपायुक्त ए. दोड्डे ने अपनी पहली समीक्षा बैठक में संकेत दे दिए कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. रिजल्ट चाहिए.रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.समाहरणालय सभाकक्ष में हुई बैठक में डीसी ए. दोड्डे ने विभिन्न विभागों के अफसरों से कहा - चीजों को मैनेज करना छोड़ दें. आप मैनेजर नहीं हैं, प्रशासक हैं.

सरकार ने आपको काम करने के लिए रखा है और उसी का पैसा आपको मिलता है.इसलिए मैनेज करना छोड़िए, काम कीजिए.काम भी पारदर्शी होना चाहिए. रिजल्ट चाहिए.जो टास्क मिले, उसे पूरी गंभीरता से लें और समय सीमा के अंदर पूरा करें.हर 15 दिनों में उसकी समीक्षा होगी. लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

डीसी ने सभी पदाधिकारियों को व्हाट्सएप से जुड़ने का भी निर्देश दिया.यह भी कहा कि वे सहयोग के लिए हर समय उपलब्ध हैं. किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत संपर्क करें.उसका निदान किया जाएगा.बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी पीएन मिश्रा, डीडीसी गणेश प्रसाद, एसडीओ महेश संथालिया समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डीसी ने कहा कि हर जिले में डोभा ही गायब हो जा रहा है.यहां ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.शिकायत मिली, तो कार्रवाई तय है.उन्होंने सभी बीडीओ को डोभा निर्माण बंद करने का निर्देश दिया.कहा कि जितने डोभा बन गए हैं, उनके जीपीएस लोकेशन के साथ फोटो अपलोड करें.

डोभा और तालाब का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा.डोभा के आप-पास पौधे लगाने का सुझाव भी डीसी ने दिया.जिला कृषि और सहकारिता पदाधिकारी को नियमित क्षेत्र भ्रमण करने और योजनाओं की समीक्षा कर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने की हिदायत दी.

Web Title : REVIEW MEETING OF DC