धनबाद : सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करनेवाले वहीं से झाविमो के निवर्तमान विधायक रहे फूलचंद मंडल ने कहा, सिंदरी का बंद पड़ा खाद कारखाना खुलवाएंगे.
यह तभी संभव है, जब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार हो.
श्री मंडल ने कहा वे विकास के मुद्दे पर चुनाव लड. रहे हैं.
उन्होंने कहा, अपने अब तक के शासनकाल में उन्होंने विकास के काफी काम किए हैं. काफी सड़के बनवायी.
फिर भी कई जगह सड.क पहुचाना अभी बाकी है. यह काम उनकी प्राथमिकता की सूची में है.
दो सरकार नहीं जिम्मेवार
तब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, जब रेलवे की बहुत सी परियोजनाएं पारित हुई और केंद्र राज्य के तालमेल से रेंगनी, बरमसिया आदि में ओवर ब्रिज बने.
अभी बेकारबांध से बैंक मोड. तक फ्लाई ओवर का डीपीआर बना है पर ना तो राज्य सरकार और ना ही केंद्र सरकार इसकी जिम्मेवारी ले रहा है. काम जहां का तहां पड़ा है.
समन्वय के अभाव में रूके ऐसे सारे काम झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही पटरी पर दौड. पड़ेगे.
यह बातें आज यहां फूलचंद मंडल के नामांकन में आए धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने कही.