तीसरे दिन भी धनबाद में नामांकन मेला

धनबाद : विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कुछ दिग्गजों के साथ तो कुछ दिग्गज प्रत्याशियों ने भी मुहुर्त और अपनी सुविधा से नामांकन का परचा भरा.

इनमें सिन्दरी के निवर्तमान विधायक फूलचंद मंडल भी शामिल हैं.

इसी विधानसभा क्षेत्र से बलियापुर इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के सर्वेसर्वा एआर अंसारी ने भी नामांकन किया.

अन्य उम्मीदवारों में बाघमारा से निर्दलीय उषा कुमारी, माकपा (माले) के सिन्दरी से प्रत्याशी सुबल दास और निरसा से नागेन्द शामिल हैं. इन्हें नामांकन कराने माले नेता उपेंद्र सिं​ह आए थे.

 

सीपीएम प्रत्याशियों के साथ ​वृंदा करात

सीपीएम की राष्ट्रीय नेत्री ​वृंदा करात खासतौर पर शुक्रवार को सीपीएम प्रत्याशियों का नामांकन कराने आयीं थीं.

सीपीएम की ओर से झरिया से नंदलाल पासवान और सिंदरी से संतोष महतो ने नामांकन किया.

Web Title : 3RD DAY OF NOMINATION AT DHANBAD