बस मालिक से मारपीट, पैसे छीनने का आरोप

धनबाद : मधुबन महेशपुर बस्ती के रहने वाले लालू यादव ने बुंदेला बस का मालिक सुमित सिंह उर्फ छोटू तथा उनके तीन दोस्तों के खिलाफ मारपीट कर पैसा छीन लेने का आरोप लगाया है. केंदुआडीह थाना को दिए गए आवेदन में लालू ने कहा है कि गोधर में वह अपनी बस की मरम्मत करा रहा था.

इस दौरान सुमित सिंह और उनके तीन दोस्त वाहन से पहुंचे. सुमित ने बुलाकर कहा कि तुमने मेरी बस के रूट में कैसे परमिट डाल दिया. इसके बाद सुमित ने उसकी पिटाई कर पाकेट से 17 सौ रुपए निकाल लिए. लालू ने सुमित और उसके दोस्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बाद में लालू ने एसएसपी को भी फोन कर घटना की जानकारी देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Web Title : BUS OWNER BEATEN ACCUSATION OF STEALING MONEY