सिटीएसपी ने कोर्ट सुरक्षा का लिया जायजा

धनबाद : सिटीएसपी अंशुमान कुमार ने मंगलवार को कोर्ट सुरक्षा का जायजा लिया. उन्होंने कोर्ट परिसर सहित बार लाइब्रेरी, सीजेएम कोर्ट, 28 कोर्ट का निरीक्षण किया. डीएसपी के द्वारा तैयार रिपोर्ट का एसपी ने भौतिक जानकारी ली. कोर्ट में आने वाले लोगों को वन-गेट इंट्री के अलावा अन्य कई बिंदुओं पर एसपी ने सुरक्षा में खामियां देखीं.

न्यायाधीशों के लिए अलग गेट की व्यवस्था के अलावा 28 कोर्ट के नीचे पार्किंग स्थल पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था को लेकर कोर्ट रजिस्ट्रार से बात करने की बात कही. साथ ही कोर्ट की चारदीवारी को ऊंचा करने के साथ कोर्ट परिसर में चिह्नित वैसे दुकानों के दरवाजे बंद कराए जाएंगे, जिसके अंदर से कोर्ट में आने-जाने का रास्ता है.

इसके पहले भी प्रधान जिला न्यायाधीश के साथ एसएसपी ने सुरक्षा को लेकर चर्चा की थी. डीएसपी डीएन बंका के द्वारा दिया गया सुरक्षा संबंधी सुझाव को लागू कराने को लेकर एसपी एसएसपी को अनुशंसा करेंगे.

Web Title : CITY SP TOOK STOCK OF SECURITY