सहायक लोक अभियोजक को दी गई विदाई

धनबाद : धनबाद कोर्ट में सहायक लोक अभियोजक के पद पर पदस्थापित राज कुमार सिंह को आज कोर्ट परिसर स्थित जिला अभियोजन कार्यालय में एक समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई. राज कुमार सिंह को उप-निदेशक (अभियोजन), झारखण्ड के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है.

समारोह में जिला लोक अभियोजक त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, अपर लोक अभियोजक अनिल सिंह, अनिल कुमार, पवल कॉनगडी, सहायक लोक अभियोजक कुलदीप शर्मा, बिरेन्दर कुमार, श्रीमती सोनी कुमारी, अभिषेक कुमार, मो. जब्बार हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

इस अवसर पर वक्ताओं ने राज कुमार सिंह की प्रोन्नति पर हर्ष व्यक्त किया तथा अपनों के बीच से जाने का दुःख भी व्यक्त किया. वक्ताओं ने कहा कि राज कुमार सिंह की याद हमेशा खलेगी. सभी ने उनके मंगल जिवन की कामना भी की. साथ ही सुझाव दिया कि लोक अभियोजक की कठिनाइयों को वे बखूबी दूर करने का प्रयास करेंगे. राज कुमार सिंह ने 1999 में पुर्णिया से अपना कैरियर शुरु किया था. झारखण्ड की स्थापना के बाद वे जुलाई 2013 में धनबाद आए थे.

Web Title : FAREWELL OF ASSISTANT PUBLIC PROSECUTOR