व्यवसायियों ने खेली चंदन व फूलों की होली

बरवाअड्डा. बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, कृषि बाजार समिति के सचिव शिवजी तिवारी, जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला चेंबर पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल, राजीव शर्मा, बरवाअड्डा चेंबर अध्यक्ष फणीभूषण मंडल, बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा, श्री गंगा गोशाला के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, चेतन गोयनका, अमल कुमार हाजरा (गुरूजी) मुख्य रूप से शामिल हुए.

समारोह में रंग-गुलाल, फूलों एवं चंदन के तिलक की होली के अलावा रंगारंग होली गीतों की प्रस्तुति हुई, जिसमें व्यवसायियों ने होली का भरपूर आनंद उठाया. मोके पर बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल उर्फ मिठ्ठू, सचिव गोपाल अग्रवाल, दीपक कटेसरिया, गुलाब सिंह कुशवाहा, संजय अग्रवाल, अजय गर्ग, विकास कंधवे, ललित कटेसरिया, विनोद गुप्ता, रामाशंकर बराट, पप्पू सिंह, सुधीर बंसल, कमल अग्रवाल, अशोक सर्राफ, मनोज अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल समेत दर्जनों व्यवसायी मोजूद थे.

Web Title : BUSINESSMEN PLAYED SANDAL AND FLOWERING HOLI