भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

धनबाद : होली को लेकर झारखण्ड से बिहार शराब की तस्करी बाहरी पैमाने पर की जा रही है इसका खुलासा रविवार को तब हुआ जब रेल पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो युब्को को धर दबोचा.

दोनों धनबाद से लुधियाना एक्सप्रेस में फिरोजपुर जा रहे थे. और अपने साथ अंग्रेजी शराब की भारी खेप भी ले जाने की फ़िराक में थे.

रेल पुलिस ने उन्हें चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. चेकिंग में दोनों के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जो बिहार ले जाया जा रहा था.

Web Title : TWO YOUTH ARRESTED WITH HUGE QUANTITIES OF ENGLISH LIQUOR