शिक्षकों द्वारा चलाया जा रहा कोचिंग सेन्टर गैर कानूनी है : त्रिपाठी

झरिया : जवाहर लाल नेहरु मेमोरियल सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल में स्वागत सह प्रतिभा प्रशस्ती प्रमाण पत्र वितरण समारोह मुख्य अतिथि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पटना के क्षेत्रीय पदाधिकारी रशिम त्रिपाठी एवं विशिष्ठ अतिथि अरविंद सिंह, जवारह लाल मेमोरियल के निदेशक डॉ. आरएन चौबे एवं प्राचार्य अरविंद कौर ने रविवार को द्वीप प्रज्जवलित कर किया. 

इस अवसर पर सीबीएसआइ बोर्ड पटना क्षेत्रीय पदाधिकारी रशमी त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा चलाया जा रहा कोचिंग सेन्टर एक दम गैर कानूनी है.

इससे बच्चों का आत्म विश्वास की कमी होता है. शिक्षक चाहे तो स्कूल से ही बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकते हैं.

उन्होंने अभिभावक से कहा कि बच्चों को दशवीं के बाद दो वर्ष तक घर में नहीं बैठाना चाहिए.

जिससे बच्चों को मनोबल घटता है. जवाहर लाल के शिक्षक श्री प्रशांत श्रीवास्तव, उमेश पांडेय, मजहर हुसैन, पूनम कुमारी, यूसी दुबे एवं सुमित तिवारी को मानव संसाधन विकास विभाग भारत सरकार के मंत्री स्मृति ईरानी के आदेश पर प्रशस्ती प्रमाण पत्र रशिम त्रिपाठी द्वारा वितरण किया गया.

अरविंद सिंह ने कहा कि इस विद्यालय में सीबीएसआई को बहुत सहयोग मिला है. एवं सीबीएसआई  द्वारा भी अच्छा सहयोग मिला है. इसका पूरा श्रेय आरएन चौबे को मिलता है.

इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की. इस मौके पर निलेश कुमार सिंह, एमके मिश्रा, रामाश्रय पांडेय, एनके सिंह, विक्रम प्रसाद, अजय चौबे, अमित, आंनद, प्रभा कुमारी, पूनम कुमारी, मनीषा कुमारी, उमा भट्टाचार्य आदि थे.

मंच का संचालन अशोक अहमद ने की.

Web Title : CBSE REGIONAL HEAD RASHMI TRIPATHI REACH JNMSSS DIGWADIH