शहर में जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

धनबाद : अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर पैनी नजर बनाये रखने के लिए झारखण्ड राज्य सचिव के निर्देशानुसार नगर निगम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की कवायद में जुट गई है. इस क्रम में आज मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल ने धनबाद एसपी राकेश बंसल के साथ शहर के बैंक मोड़ ईलाके में स्थल निरिक्षण किया.

इस दौरान ट्रेफिक व्यव्स्था को सुदृढ करने पर भी मंथन हुआ विभिन्न चौक चौराहे एवं मुख्य सड़कों के किनारे वाहन पड़ाव की जानकाराी ली गई एवं सड़क चौड़ी करने की दिशा में भी कई सुझाव लिये गये. इस बाबत ( चन्द्र शेखर अग्रवाल ) मेयर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने की कवायद तेज कर दी गई है.

हालांकि अभी स्थलों और भी निरिक्षण किया जाना है कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द इस व्यवस्था को धरातल पर उतारा जाय. उन्होने ट्रेफिक के सवाल पर कहा कि यह एक बड़ी चुनौती है और इसके लिए सड़क चौड़ीकरण करना अनिवार्य होगा साथ ही पार्किंग के लिए जगह चाहिए. इस संबंध में डीडीसी से बात कि जा रही है. इस निरिक्षण के मौके पर बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर एवं नगर प्रशासक, उप प्रशासक भी मौजुद हुए.

 

 

Web Title : CCTV CAMERAS IN CITY WILL START SOON