आईएसएल छात्रों के भविष्य पर सवाल

धनबाद : स्कूल प्रबंधन और उच्च शिक्षा के लिए पूरे विश्व में विख्यात शिक्षण संस्थान भारतीय खनि विद्यापीठ के बीच तनातनी के कारण इंडियन स्कूल ऑफ़ लर्निंग आइएसएम एनेक्सी के लगभग 1400 छात्र-छात्राओं का भविष्य दावं पर लटकने वाला है. भारतीय खनि विद्यापीठ अर्थात आइएसएम परिसर के अंदर विगत 25 सालों से अधिक समय से चल रहा स्कूल इंडियन स्कूल ऑफ़ लर्निंग आइएसएम एनेक्सी के बंद होने के आसार प्रबल हो गये हैं.

सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त इस स्कूल के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक सत्र के मध्य में आइएसएम प्रबंधन द्वारा स्कूल परिसर को अपने कब्जे में लिये जाने से सड़क पर आ जायेंगे और उनके एक साल की पढ़ाई व्यर्थ चली जायेगी.आइएसएम प्रबंधन ने वर्ष 1989 में कोयलांचल के प्रख्यात शिक्षाविद् आइएसएल ग्रुप के प्रमुख डॉ. जे के सिन्हा को आइएसएम परिसर के अंदर स्कूल के लीज पर जमीन दिया था.

लीज की अवधि 2013 में ही पूरी हो गयी. लीज की अवधि समाप्त होने के बाद आइएसएम प्रबंधन द्वारा स्कूल को खाली करने की नोटिस स्कूल प्रबंधन को दी गयी. परंतु आइएसएल ग्रुप के प्रमुख डॉ. जे के सिन्हा के निधन के कारण कुछ दिनों तक आइएसएम प्रबंधन चुप रहा. लेकिन इन दिनों फिर से बिल्डींग को खाली करने का दबाव दिया जाना लगा.

मामला अदालत तक भी गया, परंतु वहां भी स्कूल प्रबंधन को मुंह की खानी पड़ी. 27 जुलाई को उनकी याचिका जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में खारिज होते ही आइएसएम प्रबंधन ने बिल्डींग पर अपने कब्जे के लिए कानूनी दबाव बढ़ाना आरंभ कर दिया. परंतु इस दौरान किसी ने भी वहां शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग 1400 छात्र-छात्राओं के भविष्य को नहीं देखा.

बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित स्कूल प्रबंधन ने अदालत से हारने के बाद जिला प्रशासन और आइएसएम प्रबंधन से कुछ समय के लिए मोहलत मांगी. इस पर विचार-विमर्श के लिए आज एसडीओ महेश कुमार संथालिया के नेतृत्व में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें स्कूल प्रबंधन ने एसडीओ के समक्ष आइएसएम प्रबंधन से चालू शैक्षणिक सत्र के पूरा होने अर्थात 31 मार्च 2016 तक के लिए समय मांगा है. इस दौरान अन्यत्र स्कूल भवन बनाकर वहां शिफ्ट करने का आश्वासन भी दिया गया है.

बहरहाल अब देखना यह है कि क्या आइएसएम प्रबंधन 1400 बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूल प्रबंधन के अनुरोध को स्वीकार करते हुए 31 मार्च 2016 तक के लिए समय देगा या फिर बिल्डींग अपने कब्जे में कर यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का एक सुनहरा साल को बरबाद कर देगा.

 

 

 

Web Title : QUESTIONS ON ISL STUDENTS FUTURE