दो अधिकारियों पर सीएम ने की कार्रवाई

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मधुपुर उपकारा निर्माण की निविदा निष्पादन में बरती गई अनियमितताओं से संबंधित एल.पी.ए. 536-2015 अशोक कुमार वर्मा बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य के मामले के आलोक में माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश के अनुपालन में मुरारी भगत, तत्कालीन मुख्य अभियंता, भवन निर्माण विभाग, राँची सम्प्रति मुख्य अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग के सचिव, प्रावैधिकी, पथ निर्माण विभाग, राँची से स्पष्टीकरण की मांग की है.

साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रवीण रोहित कुजुर, झा.प्र.से., तत्कालीन अंचल अधिकारी, तांतनगर, प. सिंहभूम चाईबासा के विरूद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही में मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण निंदन की सजा का निर्देश दिया है.

Web Title : CM TAKEN ACTION AGAINST TWO OFFICERS