सी.एम.डब्लू.यु ने मजदूरों के पदोन्नति नहीं दिए जाने के खिलाफ किया प्रबंधन का घेराव

निरसा : मोदी सरकार द्वारा कोयला उद्दोग में 10 प्रतिशत विनिवेश के खिलाफ सी.एम.डब्लू.यु द्वारा प्रतिवाद सप्ताह शुक्रवार से शुरू हुआ. इस दौरान ई.सी.एल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर-बी कोलियरी में युनिओं के द्वारा मजदूरों के पदोन्नति नहीं दिए जाने के खिलाफ प्रबंधन का घेराव किया गया. बाद में कोलियरी के प्रबंधक बी.के.ठाकुर द्वारा 1 नवम्बर तक मजदूरों के पदनाम व पदोंनति की सूचि जारी करने के आश्वासन के बाद घेराव कार्यक्रम समाप्त हुआ.

मौके पर यूनियन नेता उपेन्द्र सिंह ने कहा की,श्यामपुर बी कोलियरी में वर्षो से मजदूरों से दूसरे कार्य लिए जा रहे है. परन्तु उन मजदूरों को उन पदों पर पदोन्नति नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा की, मोदी सरकार भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के तर्ज पर कोयला उद्दोग में पूंजीविनिवेश करवाना चाह रही है. यह कोयला उद्दोग को पुनः निजीकरण करने की एक साजिश है.

कोयला उद्दोग में पैसे का अभाव बताकर पूंजी विनिवेश की छुट दी जा रही है. जबकि सच्चाई यह है की, कोयला उद्दोग का 4 हजार करोड़ रूपया जमा पूंजी बांको में सुरक्षित रखा हुआ है. अगर कोयला उद्दोग जमापूंजी के ब्याज से चाहे तो कोयला उद्दोग में को और आगे बढ़ाया जा सकता है. परन्तु भाजपा सरकार की मंशा कोयला उद्दोग को पुनः निजीकरण करने की है.

इसके विरोध में यूनियन 18 सितंबर से 24 सितंबर तक प्रतिवाद सप्ताह मना रही है. मौके पर कृष्णा सिंह, जगदीश शर्मा, बेनुगोपाल, संजीव राउत, मुर्तजा खान,पी.एन.सिंह, राजेन्द्र वर्मा, फागु कुमार, रंजित मोदी सहित अन्य अन्य मौजूद थे.

Web Title : CMWU SIEGE OF MANAGEMENT AGAINST THE PROMOTION OF WORKERS