क्रेडाइ बिल्डिंग के साथ-साथ करता है ग्राहकों से अटूट रिश्तों का निर्माण : प्रदीप

धनबाद :  बुधवार की रात को कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवेलपेर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया (CREDAI) धनबाद चैप्टर्स की कार्यकारिणी बैठक अध्यक्ष प्रदीप संथालिया की अध्यक्षता में होटल सोनोटल में सम्पन्न  हुई.

उनका कहना था की क्रेडाइ (धनबाद चैप्टर) के सदस्य बिल्डिंग के साथ अपने ग्राहकों से अटूट रिश्तों का निर्माण करते है जिससे उनका विश्वास सदा उनपर बरकरार रहे.

इसके साथ-साथ वे अपने ग्राहकों के साथ किये हुए वायदों पर खरा उतरने का प्रयास करते है.

उनका एसोसिएशन के सदस्य सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है, साथ ही समाज के प्रति अपने दायित्व को निर्वाह करने में सदा अग्रसर रहते है.

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के शौचालय मिशन के तहत क्रेडाइ ने धनबाद जिले के 9 सरकारी कन्या विद्यालयों में शौचालय निर्माण कराने का निश्चय किया है.

मौके पर सभी क्रेडाइ धनबाद चैप्टर के सभी सदस्य उपस्तिथ थे. सभी सदस्यों को अध्यक्ष प्रदीप संथालिया एवं बिल्डर प्रेम सिंह ने प्रतिक चिन्ह प्रदान किया.

 

गलत नीतियों के कारण होती है कठिनाइयाँ

सरकार की गलत नीतियों के कारण हम बिल्डरों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है.

धनबाद में कमर्शियल जमीनों की बिक्री सर्किल रेटों से कम कीमत पर होती है, फिर भी हर साल सर्किल रेट में 10% की बढ़ोतरी होती है.´

वर्तमान समय में बैंक मोड़ स्तिथ कमर्शियल जमीनों की कीमत 2200 रूपये प्रति वर्गफुट है, परन्तु सरकारी सर्किल रेट 3200 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से 7% स्टाम्प ड्यूटी चुकानी पड़ती है.

इसके अलावा इनकम टैक्स भी 3200 रूपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से ही देना पड़ता है.

 

बालू के कालाबाजारी से प्रभावित है कारोबार

बालू के कालाबाजारी से धनबाद में रियल एस्टेट का कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ा है. बालू आज 8000 की कीमत पर मिल रही है जो 3500 रूपये पर मिलती थी.

इस बढ़ी हुई कीमत के कारण बहुत सारे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर इसका सीधा असर पड़ा है, बहुत से दैनिक मजदुर आज बेरोजगार हो गए है.

 

उपायुक्त से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

सभी बातों को ध्यान में रखते हुए क्रेडाइ धनबाद चैप्टर के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद उपायुक्त एवं समबंधित विभाग से मिलकर इन सभी समस्याओं से अवगत करायेंगे और उनपर समाधान करने को कहेंगे, जिससे उनका कारोबार सुचारू रूप से चल सके.

Web Title : CREDAI DHANBAD CHAPTER ORGANIZATIONAL MEET HELD AT SONOTEL HOTEL