स्टाइल कोलकाता की शुक्रवार को ग्रैंड ओपनिंग

धनबाद : लांचिंग डे के दिन एक रुपए में एक टी-शर्ट. 699 की खरीदारी पर. पहले आनेवाले पांच सौ ग्राहकों को. इसके अलावा ग्राहकों के लिए एश्योर्ड गिफ्ट.....तो शुक्रवार को जोड़ाफाटक रोड हावड़ा मोटर्स पहुंच जाएं.

यहां विकली लकी ड्रा भी होंगे. बाइक से लेकर, एलसीडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, मिक्सचर ग्राइंडर और इलेक्ट्रिक आयरन कुछ भी पा सकते हैं.

तो तैयार हैं ना आप खरीदारी के लिए. वसंत के सुहावने मौसम में आइए शॉपिंग का बेहतरीन मजा लीजिए.

बता दें कि स्टाइल कोलकाता कोलकाता की ही एक कंपनी है. इसकी फ्रेंचायजी यहां खुल रही है.

प्रोपराइटर विमलेश सिंह ने बताया कि हमारे स्टोर की खाशियत अच्छी क्वाॅलिटी, लेटेस्ट्स फैशन और वाजिब रेट है.

इस फैमिली शॉप में बचपन से पचपन और आगे की उम्र के लोगों की सारी रिक्वारमेंट पूरी होगी. 50 रुपए से 5000 तक के रैंज हैं.

Web Title : GRAND LAUNCHING OF FAMILY SHOP STYLE KOLKATA