केवल टीवी नेटवर्क के डिजिटलाईजेशन को लेकर पटना में हुई बैठक

धनबाद : केवल टीवीनेटवर्क को डिजिटाइज्ड करने को लेकर पटना में केंद्रीय आईटी सचिव की अध्यक्षता में बिहार-झारखंड के सभी जिलों के एडिशनल कलेक्टर के साथ बैठक हुई. 31 दिसंबर के बाद देश में एनालॉग सिग्नल से केबल टीवी नहीं चलानी है. धनबाद में लोकल केबल ऑपरेटर के साथ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कई दौर की बैठक की. 31 तक डिजिटल बॉक्स लगाने का अनुरोध विज्ञापन के माध्यम से ग्राहकों से किया जा रहा है.

Web Title : CABLE TV NETWORKS DIGITALIZATION MEETING AT PATNA