डीसी ने किया कैंटीन का उदघाटन

धनबाद : धनबाद समाहणालय में आज फ़ूड प्लाजा कैंटीन का उदघाटन किया गया. कैंटीन का उदघाटन धनबाद के डीसी कृपानन्द झा ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया. उदघाटन में धनबाद एसडीओ महेश संथालिया समेत कई अधिाकारी भी मौजूद थे. फ़ूड प्लाजा के प्रबंधक संजय कुमार ने कहा के बाजार से तीस प्रतिशत कम मूल्य पर समाहरणालय कर्मियों को यहां खाने पीने की चीजें उपलब्ध करायी जायेगी.

धनबाद के डीसी कृपानन्द झा ने कहा की वर्षों से समाहरणालय में कोई कैंटीन नहीं थी कर्मियों को बाहर जाना पड़ता था. कर्मियों को इससे फायदा तो होगा ही साथ बाहर से आने वाले को भी इसका लाभ मिल पायेगा.

Web Title : CANTEEN INAUGURATED BY DC IN DHANBAD SMAHARNALAY