वॉलीबाल के दुसरे सेमीफाइनल में डीवीसी बना विजेता

धनबाद : धनबाद केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई प्रभारी उत्तम कुमार सरकार उप महानिरीक्षक बीसीसीएल धनबाद के निर्देशानुसार 13 फरवरी को कोयला भवन लाईन में अन्तर एरिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जिसमें दूसरा सेमीफाईनल राजा बाडी रॉयल्स  एवं डीवीसी ड्रैग्नस के बीच खेला गया, जिसमें डीवीसी  03-01 से विजयी रहा.

मौके पर इकाई प्रभारी श्री उत्तम कुमार सरकार उप महानिरीक्षक, श्री नेमहास तिर्की, वरिष्ठ कमांडेन्ट, श्री एस0 के0 दास सहायक कमांडेन्ट, श्री डी0 भटटाचार्य सहायक कमांडेन्ट, श्री कपिल के0 सहायक कमांडेन्ट एवं बल के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. फाईनल मैच सिजुआ सार्क  एवं डीवीसी ड्रैग्नस के बीच  14 फरवरी को खेला जाएगा

Web Title : VOLLEYBALL BECAME THE WINNER OF THE SECOND SEMI DVC