कार्मेल स्कूल धनबाद की शत-प्रतिशत छात्राओं को सफलता

धनबाद. आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं में कार्मेल स्कूल धनबाद की शत-प्रतिशत छात्राओं को सफलता मिली है.
 12वीं विज्ञान में स्कूल की पृथा मुखर्जी 95 प्रतिशत के साथ टॉप पर हैं, दूसरे नंबर पर स्नेहा कच्छप 94.25 और शैली मित्तल 91.5 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

अवनी(91.6), अश्विनी कच्छप (94.4), इशिता कुमारी (96), काजल (93.60), कुमारी नंदनी (91.8), कुमारी सिमरन (92.6), मुस्कान शर्मा (95.8), इपशा कुमारी (92.6), कसफा अंबर (91), मुस्कान (95.8), पायल सिंह (94.4), प्रियांशा दे (95.8), प्रिया (91.6), रुचिका अग्रवाल (92.4),

सलोनी कुमारी (95.2) आदि 10वीं की टॉपर हैं.

वहीं 12वीं कॉमर्स में तान्या चोपड़ा 97.75 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर हैं.
 उन्नति उदयपुरिया 96.25 फीसदी के साथ दूसरे और स्मृति अरोड़ा 95.75 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
 12वीं कला में सायंतनी मुस्तफी 97.25 प्रतिशत के साथ टॉपर है, सुमोना कजली 92 के साथ दूसरे और राजेश्वरी घोष 89 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
वहीं 10वीं में निधि तिवारी 97.4 प्रतिशत अंक के साथ पहले, आयुषी और सची सिन्हा 96.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और श्रेयांसी सेनगुप्ता 96.4 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है.

Web Title : CARMEL SCHOOL IN DHANBAD CENT PERCENT SUCCESS STUDENTS