धनबाद की सिमरन बनी ओवरऑल इंडिया थर्ड टॉपर

धनबाद : धनबाद की सिमरन केजरीवाल 99.25 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कॉमर्स में स्टेट टॉपर बन गईं.
 उन्हें एकाउंट्स और गणित में शत प्रतिशत अंक मिले हैं.
 आईसीएसई बोर्ड में सिमरन से अधिक नंबर लाने वाले देश में सिर्फ दो छात्र हैं.
 वह ओवरऑल थर्ड टॉपर हैं. सिमरन का

कहना है कि रिजल्ट देखा तो यकीन ही नहीं हुआ, पास खड़े एक शिक्षक से रिजल्ट देखकर बताने का आग्रह किया.
 उन्होंने भी बताया कि मुझे 99.25 प्रतिशत अंक मिले हैं.
 इस दौरान मेरे पांव ठंडे हो गए थे.
 घर पहुंची, तो मम्मी ने गले लगा लिया.
 जश्न शुरू हो गया.
 झरिया के लोअर राजबाड़ी रोड निवासी व्यवसायी वीरेंद्र कुमार केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी सिमरन ने 12वीं तक की पढ़ाई कार्मेल डिगवाडीह से की है.

सिमरन को इस तरह मिले अंक
इंग्लिश 98
कॉमर्स 99
हिन्दी 99
गणित 100
एकाउंट्स 100

उन्हें 10वीं में 95 प्रतिशत अंक मिले थे.
 साल 2011 में धनबाद की ही माधवी 10वीं में इंडिया टाॅपर बनी थीं.
उनकी तस्वीर अखबारों में फ्रंट पेज पर छपी थी.
 सिमरन ने कहा - माधवी की तस्वीर देख मैंने ठान लिया था कि मुझे भी अखबारों के पहले पन्ने पर जगह बनानी है.
माता-पिता के आशीर्वाद, अपनी मेहनत और शिक्षकों की गाइडेंस से आज मुझे यह कामयाबी मिली है.
 (हंसते हुए) अब मेरी तस्वीर भी शायद पहले पन्ने पर होगी.

फेसबुक और व्हाट्सएप पर समय ना करें बर्बाद
सिमरन कहती हैं - माता-पिता मेरे भगवान है.
उन्होंने मुझे हमेशा ताकत दी.
मेरे इरादों को मजबूत बनाया.
 मम्मीहमेशा कहती हैं, मेहनत का फल मीठा होता है.
 आज पता चला कि यह मिठास कैसी होती है.
 सिमरन की मां सुनीता बताती हैं कि उन्होंने अपनी बेटी में पढ़ाई के प्रति जुनून देखा.
एक साल से वह किसी शादी समारोह में नहीं गई.
अब रिजल्ट आया, तो घर में होली-दीपावली जैसा माहौल है.
 बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है.
 बेटी ने जो खुशी दी है, उसे बयान नहीं कर सकते.
सिमरनने आगे की पढ़ाई दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से करना चाहती हैं.
 कहती हैं, शहर और देश के लिए कुछ करने की इच्छा है. इसलिए आईएएस बनना चाहती हैं.
बचपनसे ही पढ़ाकू सिमरन अपने जूनियर्स के लिए वह कहती हैं, पढ़ाई की उम्र में सिर्फ उसी पर ध्यान दें.
 फेसबुक और व्हाट्सएप पर समय बर्बाद करें.
 उसके लिए पूरा जीवन पड़ा है.

Web Title : SIMRAN KEJRIWAL BECAME INDIA THIRD TOPPER IN ICSE COMMERCE