खुदाई में निकली बौद्ध कालीन पुरातात्विक सामग्री

करमाटांड़ : करमाटांड़ प्रखंड के रामपुर माधोपुर में तालाब खुदाई में निकले पुरातात्विक सामग्री को देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा हुआ है.

विगत दिनों करमाटांड़ रामपुर माधोपुर गांव में चल रहे खुदाई में पत्थर के चक्र, कलशी, गढ़, खम्भा और लकड़ी का ढेकी जैसी समाग्री प्राप्त हुआ है.

जिसमें सिन्दूर भी लगा हुआ है . लोगों का मानना है कि यह एक देवी अवतार है.

लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इधर गांव के पुजारी ने कहा कि तालाब निर्माण कार्य के बाद निकले सामान के बाद स्वप्न आया है कि मैं जहां था उसे मंदिर में स्थापित करें.

जिसको लेकर पूरे गांव में कोतुहल का माहौल बना है. दूर दराज से लोग इसे देखने रहे हैं.

ग्रामीणों में रामफल मंडल, निलम्बर मंडल, अमृत मंडल, भीम मंडल, खुबलाल राय ने कहा कि इस तालाब में पूजा अर्चना काफी पुराना है.

जहां पर प्रत्येक सोमवार शुक्रवार को पूजा अर्चना किया जाता है.

इसमें बकरे की बली दिया जाता है.

लोगों का मानना है कि ये पत्थर वर्षो पुराना है.

यहां पर खेतारी राजा की राजधानी हुआ करती थी.

Web Title : CARPET BUDDHIST ARCHAEOLOGICAL MATERIAL EXCAVATED OUT