अरुप चटर्जी ने किया समर्थन, एमपीएल में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

निरसा : एमपीएलविस्थापित स्थानीय समिति के विक्षुब्ध गुट के लोगों ने बुधवार को रामरंजन मिश्रा के नेतृत्व में एमपीएल के डोमभुई गेट के समक्ष नियोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए.

वहीं विस्थापितों के समर्थन में निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने धरना स्थल पहुंचकर विस्थापितों को अपना समर्थन दिया.

धरना को संबोधित करते हुए अरुप चटर्जी ने कहा कि विस्थापितों की मांग जायज है.

इनकी जो भी मांगे है व पूरी होनी चाहिए.

Web Title : ARUP CHATTERJEE SUPPORT MPL STARTED AN INDEFINITE PICKETING