भूमि घोटला के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

धनबाद : भूमि अधिग्रहण मुआवजा घोटाला मामले में नामजद अभियुक्त विपिन कुमार राव व अनिल सिन्हा की खोज में बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो. अलीमुद्दीन दल—बल के साथ भुदा गए थे.

वहां पर उन्होंने चार लोगों को शराब पीते गिरफ्त में ले लिया.

गिरफ्त में आए चारों भुदा निवासी जयदेव मांझी के घर पर शराब पी रहे थे.

इंसपेक्टर ने बताया कि धनसार थाने में भू अर्जन का केस किया गया है जिसमें विपिन कुमार राव व अनिल सिन्हा नामजद अभियुक्त हैं.

पकड़े गये लोगों का सत्यापन कराया जाएगा.

घोटाला में संलिप्त पाए जाने पर जेल भेज दिया जाएगा और निर्दोष पाए जाने पर छोड़ दिया जाएगा.

 

Web Title : THE POLICE REACHED TO ARREST LAND SCANDAL ACCUSED