कृषि सचिव ने एग्रीकल्चर फार्म का किया निरिक्षण

धनबाद : झारखण्ड सरकार के कृषि एवं सहकारिता सचिव नितिन मदन कुलकर्णी आज धनबाद के बलियापुर के एग्रीकल्चर फार्म का निरिक्षण किया. वे आस पास के गाँवों के किसानो से मिले एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान धनबाद के सर्किट हाउस में उन्होंने मिडिया को बताया कि पैक्स की स्थिति अभी अच्छी नहीं है.

किसानों द्वारा पैक्स के प्रति शिकायतें मिली है. सबसे पहले पैक्स को दुरुस्त किया जाएगा. केसीसी ऋण योजना में किसानों के 4000 फार्म स्वीकृत किये गए है. कृषि बीमा योजना से किसानों को जोड़ने के लिए कहा जा रहा है जिसमे छोटी से राशि देकर वो लाभान्वित हो सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि पुरे झारखंड में दुग्ध उत्पादन के लिए झारखण्ड मिल्क फेडरेशन का गठन किया गया है. इस विशेष परियोजना के माध्यम से आने वाले दो सालों में झारखंड दूध उत्पादन में स्वावलम्बी बनेगा.

 

Web Title : CENSORSHIP BY AGRICULTURE SECRETARY OF AGRICULTURE FORMS