टैट पास सफल अभ्यर्थियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण

धनबाद : धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में आज टैट पास सफल अभ्यर्थियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया.

दो वर्गों में टैट की प्रथम परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को आज कंबाइंड बिल्डींग स्थित डीएसई कार्यालय में बुलाकर उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया.

प्रथम वर्ग से कक्षा पांच तक के अभ्यर्थियों को अलग जबकि कक्षा छह से आठवीं तक के लिये टैट पास 1683 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया.

इस दौरान सफल प्रतिभागियों ने सरकार से अविलंब टैट की दूसरी परीक्षा लेकर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने की अपील की.

उन्होंने कहाकि विलंब के कारण कई प्रतिभागियों की उम्र सीमा समाप्त होने को है अतः सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ कर दे अन्यथा उनका भविष्य बेकार हो जायेगा.

Web Title : CERTIFICATE OF DELIVERY BETWEEN TAT PASS SUCCESSFUL CANDIDATES