बिजलीकर्मियों की हड़ताल दुसरे दिन भी जारी, आउट्सोर्सिंग मजदूरो के हाथो में कमान

धनबाद : राज्य भर में बिजलीकर्मियों की हड़ताल के दूसरे दिन आज भी धनबाद में इसका असर देखा गया. सामूहिक तबादले के खिलाफ झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन व झारखंड स्टेट इलेक्ट्रीक सप्लायर्स एसोसियेशन के आह्वान पर खलासी से लेकर लेखापाल तक हड़ताल पर चले गये हैं.

इसके कारण धनबाद में बिजली विभाग के कार्यालय खाली रहे हालांकि बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो इसके लिए विभाग ने आउटर्सोसिंग के मजदूरों को प्रतिनियुक्त कर दिया है जो विभाग के अभियंताओं के साथ मिलकर लाइन कटने की समस्या को प्रभावी नहीं होने दे रहे हैं.

लेकिन बिलींग काउंटरों पर कर्मी नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को अपना बिल जमा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब तक बिजलीकर्मियों के हड़ताल का धनबाद में कोई असर नहीं पड़ा है और आउटर्सोंसिंग मजदूरों की मदद से बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखी गयी है जो आगे भी जारी रहेगी.

Web Title : ELECTRICITY STRIKE CONTINUES IN THE HANDS OF OUTSOURCING WORKERS