छठ व्रर्ती अस्ताचलगामी सूर्य को देंगे अर्घ्य

धनबाद : आस्था श्रद्धा का महापर्व चैती छठ पूजा खरना का विधान सोमवार को हुआ. छठ व्रतियों ने पूरे दिन उपवास रख खरना का रसिया रोटी का प्रसाद बनाया. परंपरा के अनुसार कई व्रतियों ने अरवा चावल चने की दाल का भोग लगाया. भगवान की पूजा की. मिट्टी के बर्तन में भगवान को प्रसाद अर्पण किया.

शांत चित्त से स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया. व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के बाद श्रद्धालुओं ने मंगल कामना के साथ प्रभु को नमन किया. पूरी आस्था के साथ प्रसाद ग्रहण किया. इधर बनियाहीर सात नंबर तालाब की सफाई में स्थानीय युवक जोर शोर से लगे हैं.

Web Title : CHAITRA CHHATH