डीसी कार्यालय में शांति समिति बैठक

धनबाद : सोमवार को रामनवमी को लेकर डीसी कार्यालय में शांति समिति की बुलाई गई. शांति समिति की बैठक महज आधे घंटे में खत्म हो गई. बैठक में जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी ही शामिल हो पाए. कोई भी जन प्रतिनिधि शामिल नहीं होने के कारण आज 1 बजे न्यू टाउन हाल में बैठक होगी.

जानकारी के मुताबिक डीसी कार्यालय में होने वाली बैठक को लेकर जिले के सभी थानेदारों को वायरलेस के माध्यम से इसकी सूचना दी गई. बैठक में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के अलावा सभी डीएसपी इंस्पेक्टर थानेदार पहुंच गए. हालांकि जन प्रतिनिधियों के शामिल नहीं होने के कारण कुछ मुद्दों पर चर्चा होने के बाद बैठक समाप्त हो गई.

डीसी कृपानंद झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में थानेदारों को रामनवमी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया. साथ ही रामनवमी के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश अधिकारियों ने दिया. पर्व के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के साथ उपद्रवियों के साथ सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया.

Web Title : MEETING HELD OF SHANTI SAMITI AT DC OFFICE