उपायुक्त ने आश्रितों को प्रदान की अनुग्रह अनुदान राशि

धनबाद : प्राकृतिक आपदा के शिकार चार लोगों के पांच आश्रितों को सोमवार को उपायुक्त के एन झा और एसएसपी एसके झा ने अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया. सभी की मौत पिछले साल मई, जून और जुलाई माह में वज्रपात के कारण हो गई थी.

सोमवार को उपायुक्त ने अपने कार्यालय में बारी-बारी से सभी मृतकों को आश्रितों को चेक सौंपा. आजाद नगर जामाडोबा निवासी राजेश कुमार की पत्नी नीतू देवी को चेक प्रदान किया गया. राजेश कुमार की मौत वज्रपात के कारण पिछले साल 2 जुलाई को हो गई थी. इसी तरह मझलीटाड़ निवासी लक्ष्मण सिंह की मौत भी 14 मई 2015 को हो गई थी.

Web Title : DEPUTY COMMISSIONER GIVEN CHEQS TO DEPENDENTS