अल्पसंख्यको का निर्णय नहीं निकलेंगे मुहर्रम के जुलूस

धनबाद :  जिले के कई अल्पसं,ख्यक बहुल क्षेत्रों के लोगों ने इस वर्ष सौहार्द की बड़ी मिसाल पेश की है. दुर्गा पूजा को देखते हुए इस बार डिगवाडीह, वासेपुर और एनकोठी के लोगों ने मोहर्रम का अखाड़ा नहीं निकालने का फैसला लिया है.

इन क्षेत्रों के लोगों ने अपने निर्णय की जानकारी सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में दी है. हर साल मुहर्रम पर वासेपुर से निकलने वाला मुहर्रम का अखाड़े को पुराना बाजार तक ले जाया जाता था. जहां खिलाड़ी खेलों का प्रदर्शन करते थे. इस बार दुर्गा पूजा को लेकर मोहल्ले में ही अखाड़ा निकालने का निर्णय लोगो द्वारा लिया गया है.

साथ ही यह भी तय किया गया कि कोई भी अखाड़ा जुलूस की शक्ल में कर्बला नहीं जाएगा. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग दुर्गा पूजा में आनेवाले दर्शनार्थियों की हरसंभव सेवा और सहायता करेंगे. 

इस प्रकार डिगवाडीह और एना कोठी के लोग मुहर्रम का अखाड़ा मुख्य मार्ग पर नहीं निकालेंगे. यह अल्पसंख्यक मुहौल्ले में ही घुमेगा. जिला प्रशासन ने भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के इस निर्णय का स्वागत किया है.

 

Web Title : THE MINORITY DECISION WILL NOT MUHARRAM PROCESSION