माँ दुर्गा के प्रतिमाओं को दिया जा रहा अंतिम रूप

धनबाद : नवरात्रि के शुरू होते ही मंदिरों में जहां रंग-रोगन व साज सज्जा का कार्य तेजी से किया जा रहा है. वहीं स्थानीय मूर्तिकार मिट्टी को आकार देकर उसमें आस्था का रंग भरते हुए मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं.कठिन परिश्रम कर सेवा भाव से मां दुर्गा को आकर्षक रूप देने का प्रयास कर रहे मूर्तिकार मेहनत के अपेक्षाकृत कम पारिश्रमिक मिलने के बावजूद भारी संख्या में मूर्ति का निर्माण कर रहे हैं.

बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष नवरात्रि उत्सव में मूर्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. 13 अक्टूबर से मां दुर्गा की प्रतिमा नगर के चौक चौराहों में स्थापित होनी शुरू हो जाएगी इसकी तैयारी में विभिन्न दुर्गोत्सव समितियां अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रही हैं.

मौसम खुला होने के कारण मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने के लिए अपने सहयोगियों के साथ रात-दिन एक कर रहे हैं.

                               

Web Title : MAA DURGA STATUES BEING FINALIZED