विस्थापितों को नियोजन देने की मांग को लेकर धरना

धनबाद : करमाटांड़ बेलगडि़या और मुकुन्दा ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट के लिए अर्जित भूमि के सभी गांव के विस्थापितो को बीसीसीएल में नियोजन या भुमि वापस करने की मांग के साथ झारखण्ड विस्थापित एवं पुनर्वास मोर्चा की ओर से रण्धीर वर्मा वौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया.

धरना में उपस्थित जेवीएम नेता रमेश राही ने बताया कि 3 दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बीसीएल विस्थापितो को न ही नियोजन दे रही है और न ही उनकी जमीने वापस कर रही है.

उन्होने राज्य सरकार स्थानीय प्रशासन एवं जरेडा के कार्यशैली पर भी सवाल उठाये, उन्होने कहा कि गैर कानुनी तरीके से ग्रामीणो की भुमि अधिग्रहित कर जरेडा क्वाटर बनाने का काम कर रही है इस धरना के बाद भी मांगे नही पुरी की जाती है तो पुजा के बाद मोर्चा अधिग्रहित 960 एकड़ की जमीन पर हल चलाने का काम करेगी.

Web Title : MIGRANTS SEEKING EMPLOYMENT WITH THE PICKETING