केंदुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

केंदुआ-केंदुआ थाना परिसर में थाना प्रभारी नहना टोंप्नो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें राम नवमी पर्व को लेकर चर्चा हुई जिसमे केंदुआ क्षेत्र के जितने भी रामनवमी अखाड़ो को शांतिपुर्वक जुलुश निकाल कर पर्व शांति से मानाने का निर्देश दिया गया.

मोके पर सुकुरा उरांव,बुधुआ उरांव, अवदेश प्रसाद, बिनय बर्मा, गोबिन्द राउत, हरिप्रसाद पप्पू, महादेव हासदा, श्रीराम चौरसिया, ओमप्रकाश यादव, सरफुदिन मिया, मनवर मिया आदि सैकड़ो माननीय लोग मौजूद थे.

Web Title : SHANTI SAMITI MEETING HELD IN KENDUA PS