चेम्बर का चुनाव संपन्न, शोहराब बने अध्यक्ष

धनबाद : पुराना बाजार चेम्बर ऑफ कामर्स का चुनाव शांतिपुर्वक सम्पन्न हो गया. देर शाम मतो की गिनती परक्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव पदाधिकारी राजेश गुप्ता के द्धारा विजय उम्मीदवारों के नामो की घोषणा कर दी गई.

अध्यक्ष पद से मो. शोहराब, सचिव पद से अजय नारायण लाल एवं कोषाध्यक्ष के लिए सुशील अग्रवाल विजय घोषित हुए. सत्र 2015 -17 के लिए जीत कर आये नवर्निवार्चित पदाधिकारियों पर संगठन की एक बड़ी जिम्मेवारी भी अब इनके कंधो पर आ गई है.

विजय घोषित उम्मीदवारों ने एक स्वर से संगठन को साथ लेकर चलने एवं संगठन का विस्तार करने के साथ साथ अधुरे कामो को सभी के सहयोग से पुरा करने का भरोसा दिया. इधर चुनाव पदाधिकारी सह जिला चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने विजय हुए उम्मीदवारों से अपने संगठन के लिए बेहतर काम करने की उम्मीद जताई है.

Web Title : CHAMBER ELECTIONS ENDED SOHRAB BECAME PRESIDENT