ढाई सौ वर्ष पुराना है चंदनकियारी के मढ़रा का दुर्गोत्सव

 चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के मढ़रा स्थित दुर्गा पूजा का इतिहास काफी पुराना है. यहां के कायस्थ परिवार द्वारा विगत 10 पुश्तों से मंदिर बनाकर माता दुर्गा कि पूजा अर्चना करते है. यंहा मढ़रा सहित आसपास के कई गांवो के श्रद्धालू माता के दर्शन को आते है.

पूजा समिति के संचालक 70 वर्षीय काशीनाथ घोष ने बताया कि यहां पूजा की शुरुआत 250 वर्ष पूर्व उनके पूर्वज स्व. रासबिहारी घोष के द्वारा मिट्टी एवं फुस का मंदिर निर्माण कर उसमे मूर्ति स्थापित कर किया गया था.

फिर सन् 1934 ई में चुना एवं सुरखी से एक पक्का मंदिर का निर्माण किया गया जहां आज तक मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना होती आ रही है. पूजा के दौरान गावँ से बाहर कमाने गए सभी लोग वापस अपने घर पहुंचकर यहां दुर्गोत्सव का आनंद लेते हैं.

Web Title : CHANDNKIYARI DURGOTSV OF MANDHARA TWO HUNDRED YEAR OLD