धनबाद की समस्याओं को दूर करेंगे चंद्रशेखर अग्रवाल: संजीव सिंह

धनबाद : नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी चंद्रशेखर अग्रवाल को झरिया के विधायक संजीव सिंह ने योग्य, सक्षम, जुझारू और ईमानदार करार दिया है.

चंद्रशेखर के चुनाव कार्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में संजीव ने उपरोक्त बातें कही.

उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता अगर मेयर के रूप में चंद्रशेखर को चुनती है तो वे धनबाद को आगे ले जाएंगे.

वैसे धनबाद की जनता की दिली तमन्ना इस दफे चंद्रशेखर को मेयर बनाने की है.

चंद्रशेखर के पक्ष में धनबाद की जनता का रूझान देखकर कुछ ऐसा ही लगता है.

संजीव ने कहा कि नगर निगम चुनाव दलगत राजनीति से उपर है.

जनता जिस प्रत्याशी को चाहती है उसे वोट देती है.

26 मई को मतदाता खुलकर मताधिकार का प्रयोग कर चंद्रशेखर के पक्ष में वोट डालेंगे.

वहीं चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि धनबाद की जनता एक बार मौका देगी तो यहां की समस्याओं को खत्म करूंगा.

बैंक मोड़ में जो धनबाद दिखता है वैसा ही धनबाद सभी जगह नहीं है.

चुनाव प्रचार के दौरान वैसे इलाके में गया जहां आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है.

लोगों को पीने के पानी मयस्सर नहीं हो रहे हैं.

धनबाद की जतना जिताएगी तो उनकी समस्याओं को रांची से लेकर दिल्ली तक उठाउंगा.                        

 

Web Title : CHANDRASHEKHER SORT OUT DNANBADS PROBLEMS: SANJEEV SINGH