चुनाव की तैयारी पूरी, सोमवार को मतदान कर्मी गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे

धनबाद : 26 मई को होने जा रही धनबाद नगर निगम चुनाव की पूरी तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है.

जिला समाहरणालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीसी कृपानन्द झा ने कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव के लिए प्रशासन ​कटिबद्ध है.

इस दौरान जो भी कानून का उल्लंघन करेंगे उनपर संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डीसी ने कहा कि चुनाव से 48 घंटा पूर्व जुलूस, रैली, माइक से प्रचार व सभा करने पर रोक लगा दी गयी है, लेकिन प्रत्याशी को डूर—टू—डोर प्रचार करने की छूट है.

इवीएम मशीन डिस्पैच केन्द्र कतरास कॉलेज कतरास, धनबाद पॉलिटेक्निक और आरएसपी कॉलेज झरिया में बनाया गया है.

इन्हीं तीन केन्द्रों से इवीएम की डिस्पैच होगी.

उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में मत डालनेवाले मतदाताओं की कुल संख्या 8 लाख 764 है, उनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 4 लाख, 46 हजार 389 है और महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख, 54 हजार, 373 है.

चुनाव कार्य में 5100 से उपर मतदान कर्मी लगाए जाएंगे.

टोटल बूथों की संख्या 923 है जो 481 भवन में स्थित है.

अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 10 प्रतिशत, सामान्य बूथों की संख्या 5 प्रतिशत व संवेदनशील बूथों की संख्या 85 प्रतिशत है.

मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर ही प्रत्याशी पोलिंग एजेंट व अपने अन्य आदमी को तैनात कर पाएंगे.

चुनाव में 55 सेक्टर दंडाधिकारी के अलावा 3 जोनल दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

मतगणना बेकार बांध स्थित पॉलिटेक्निक में बनाए गए वज्र गृह के दो जगहों में होगी.

मेयर के मतों की गणना माइनिंग इंस्टीच्यूट व पार्षद के मतों की गणना पॉलिटेक्निक में होगी.

चुनाव की सुरक्षात्मक तैयारी के बारे में एसपी राकेश बंसल ने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पर्याप्त संख्या में जैक व इको के जवान तैयार रहेंगे.

17 जिले से पुलिस बल मंगाए गए हैं. पुलिस बल की तैनाती सभी बूथों और चौक—चौराहे पर रहेगी.                        

 

Web Title : DISTRICT ADMINISTRATION COMPLETED ELECTION PREPARATION

Post Tags:

dc sp