मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कला निकेतन ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक

भूली: जिला जनसंपर्क विभाग सह मीडिया कोषांग के सौजन्य से रविवार को भूली, आजाद नगर व वासेपुर में कला निकेतन के कलाकारों ने सोच नामक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरुक किया.

नाटक के माध्यम कलाकारों ने दर्शकों को वोट के महत्व और बिना किसी लोभ—लालच के निर्भीक एवं नि:स्वार्थ भाव से मतदान करने के लिए जागरूक किया.

नाटक की प्रस्तुति कला निकेतन के निदेशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा के निर्देशन में हुई.

नाटक में अभिनय नुतन सिन्हा, प्रवीर कुमार, विमलेश कुमार, अंजनी साह, अरविंद कुमार, चंदन कुमार, आकाश सहाय, मनोज कुमार आदि कलाकारों ने किया.

Web Title : KALA NIKETAN PRESENTED STREEET PLAY TO EDUCATE VOTERS

Post Tags:

kala niketan