अरूणा कुमारी के पक्ष में निकला मोटरसाइकिल जुलूस

भूली : वार्ड 16 की पार्षद प्रत्याशी अरूणा कुमारी का प्रचार विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर किया गया.

जुलूस निकालकर लोगों से चारपाई छाप पर बटन दबाने की अपील की गयी.

अरूणा कुमारी निवर्तमान पार्षद अशोक यादव की पत्नी है.

जुलूस आम बगान स्थित प्रत्याशी के घर के समीप से निकाली गयी तथा ए ब्लाॅक, बी ब्लाॅक, सी ब्लाॅक, पंचवटी नगर आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं से अरूणा के पक्ष में वोट की मांग की.

अरुणा कुमारी ने कहा कि मेरे पति अशोक यादव ने क्षेत्र में काफी विकास कार्य किए हैं.

कई विकास कार्य अभी भी अधूरे रह गए हैं. लोगों का इस बार समर्थन मिला तो क्षेत्र की सारी समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से दूर करूंगी.        

 

Web Title : MOTORCYCLE PROCESSION IN FAVOR OF COUNCILLOR CANDIDATE ARUNA KUMARI