झरिया थाना के चौकीदारों ने किया प्रदर्शन

झरियाः झरिया अंचल कार्यालय परिसर मे शनिवार को झरिया थाना के चैकीदारो ने एक दिवसीय धरना प्रदर्षन किया. चैकीदारो ने अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से झरिया अंचलाधिकारी केएन सिंह को अपनी समस्याओ से अवगत कराया.

प्रमुख मांगो मे फरवरी माह का बकाया वेतन का विलंब भुगतान, तीन साल से बकाया वर्दी, बेल्ट, जुता एवं सुरक्षा उपकरण देने की मांग आदि थे.

धरना के दौरान ही चैकीदारो का प्रतिनिधिमंडल सीओ केएन सिंह से मिला. उन्हे ज्ञापन सौपा. सीओ श्री सिंह ने चैकीदारो को िआश्वस्तया कि शिघ्र ही उनकी सभी मांगो को पूरा किया जाएगा.

इस दौरान ही उन्होने दो अंचल कर्मियो की खबर ली. जिसके कारण चैकीदारो को फरवरी माह का वेतन मिलने मे विलंब हुआ हैं. कर्मियो ने षीघ्र ही इस फाईल के निस्पादन का आश्वाशन दिया.

अंचलाधिकारी के इस पहल के बाद चैकीदारो ने अपना धरना प्रदर्षन समाप्त किया.

Web Title : JHARKHAND POLICE STATION ARRESTS