पांडरपाला में ट्रांसफार्मर बदलो अभियान का उद्घाटन

धनबाद : बुधवार को सीएम रघुवर दास ने रांची में ज्योति मिशन 2016 की शुरुआत की है. उदघाटन के बाद अब जिले के सांसद विधायक भी इस योजना को सफल करने की कवायद में जुट गए है.

इसी तहत धनबाद के पांडरपाला में बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित 24 घंटे में  ट्रांसफार्मर बदलो अभियान का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा ने नारियल फोड़ कर किया. इस अवसर पर बिजली विभाग के तमाम पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

इस मौके पर भूली के बीजेपी मंडल नगर महामत्री मनोज कुमार गुप्ता ने कहा की सरकार की इस पहल से राज्य के सभी ख़राब ट्रांसफार्मर बदले जा रहे है. जिससे सभी जिले में ट्रांसफार्मर से होने वाली समस्या से लोग निजात पा लेंगे.

इस मौके पर ,मनोज मालाकार ,मिल्टन पार्थी, ललन मिश्रा,  पंकज सिन्हा, मनमोहन सिंह, बबलू सिंह,  बबलू फरीदी महेश, कैलाश गुप्ता, जीतेन्द्र चैहान आदि उपस्थित थे

Web Title : CHANGE TRANSFORMER CAMPAIGN INAUGURATED IN PANDERPALA