एसएसएलएनटी में कॉमर्स पार्ट थर्ड की छात्राओ की विदाई

धनबाद : धनबाद के महिला कॉलेजों में इन दिनों मस्ती का माहौल है. जी हाँ महिला कॉलेजों में इन दिनों फेयरवेल चल रहा है जिसमे छात्राएं जमकर मस्ती करते हुए फ़िल्मी धुनों पर डांस करती हुई नजर आ रही है.

जहाँ शुक्रवार कॉलेज में केमिस्ट्री पार्ट थर्ड की छात्राओं को फेयरवेल दिया गया था वही आज कॉमर्स पार्ट थर्ड की छात्राओं को कॉमर्स की जूनियर छात्राओं ने फेयरवेल दिया.

सीनियर छात्राओं ने बताया की वे कॉलेज को बहुत मिस करेंगी. इस कॉलेज से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और यहाँ की जूनियर छात्राये भी सीनियर का बहुत सम्मान करती है.

फेरवेलल से जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की.

Web Title : CHEMISTRY PART IN SSLNT FAREWELL TO GIRLS OF THIRD