एसएसएलएनटी में थर्ड सेमेस्टर के छात्राओं को दी गयी विदाई

धनबाद : धनबाद के  एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में जिओलॉजी थर्ड समेस्टर की छात्रों की विदाई दी गई. जिसमे बीए थर्ड सेमेस्टर के छात्रों को बीए सेकेण्ड सेमेस्ट्री के छात्रों ने भाव भीनी विदाई दी.

इस दौरान सेकड़ो छात्रों ने फ़िल्मी गानों पर जमकर डांस किया.  वही बीए सेकेण्ड सेमेस्ट्री के छात्राए ने बताया की एक साथ हमलोग इसी कॉलेज में रहते थे आज इनकी बिदाई है इसको लेकर हमलोगों को दुःख तो है साथ ही इनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला 

Web Title : IN THE THIRD SEMESTER STUDENTS WERE SSLNT FAREWELL