राष्ट्रीय लोक अदालत में सैकड़ो मामलों का निष्पादन

धनबाद : बैंको द्वारा लिए गए ऋण निष्पादन के लिए जिले के सभी बैंको द्वारा आज धनबाद के 28 कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. हजारो की संख्या में डिफॉल्डर कस्टमर  राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुँच कर अपनी अपनी समस्या रखी साथ ही उसका निष्पादन भी किया गया.

वही स्टेट बैंक के एरिया मैनेजर बिमरेंदु बिकाश ने कहा की जो भी डिफॉल्डर कस्टमर है इस लोक अदालत में अपने मामले का निष्पादन कर सकते है.

 उन्होंने कहा की अभीतक लगभग एक करोड का आंकड़ा पर कर चुके है अभी तक सौ मामलो का निष्पादन हो चूका है और हमलोग दो सौ मामले का निष्पादन करने का आंकड़ा है जिसके लिए हमलोग ने पूरी तैयारी की है जो ग्रामीण क्षेत्रो में भी इसके लिए पहले से प्रचार प्रसार किया जा रहा था . 

Web Title : HUNDREDS OF COURT CASES IN THE NATIONAL PUBLIC EXECUTION