अगर आप बीमार है तो आज ही खरीद लीजिए जरूरी दवार्इ क्योंकि...दवा विक्रेता रहेंगे हड़ताल पर

धनबाद : यदि आप बीमार है तो आज ही ज़रूरी दवाइयां खरीद लीजिए क्योंकि कल यानि बुधवार को धनबाद के साथ-साथ पूरे देश की मेडीकल दुकानें हड़ताल के कारण बंद रहेंगी. देश में दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने के विरोध में सभी दवा विक्रेता धनबाद कैमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर 14 अक्तूबर को अपनी दुकाने बंद रख कर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करेंगे.

यह ऐलान धनबाद कैमिस्ट एसोसिएशन ने किया है. दवा विक्रेताओं के हड़ताल करने का मुख्य कारण यही है कि ऑनलाइन बिक्री के साथ जहां मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है. वहीं लाखों कैमिस्टों के परिवारों की रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है.

इस बात की भी पूरी संभावना है कि असमाजिक तत्व ऑनलाइन बिकनेवाली दवाओं का दुरुपयोग कर सकते हैं और नशे के कारोबार में भी विस्तार होगा, इसलिए ऑनलाइन दवाओं की बिक्री बंद करने की मांग की गई
है.

Web Title : CHEMISTS REMAIN ON STRIKE AGAINST ONLINE SALE OF DRUGS