नवरात्र पर गरबा के रंग में रंगा धनबाद

धनबाद : नवरात्र के शुरू होते ही गरबा और डांडिया का सिलसिला भी चल पड़ा है. मंगलवार को कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज महिला मंडल द्वारा सस्त्रीनगर स्थित समाज भवन में मानो गुजरात का नजारा धनबाद में नजर आने लगा. गरबा पर महिलाओ ने ऐसा समां बंधा की मानो समय भी रूककर ये नजारा देखने लग गया हो.रास गरबा नृत्य प्रतियोगिता में काफी संख्या में महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमे बेहतर नृत्य करने वाले ग्रुप को पुरस्कृत भी किया गया

 कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद एसपी की पत्नी मेघना बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद गरबा का दौर शुरू हुआ. स्थानीय महिलाओ ने डांडिया पर आधारित गानों में ऐसे गरबा नृत्य की प्रस्तुति की लोग देखते ही रह गए. नृत्य को देखकर लोगो को ये महसूस हो रहा था की मानो वो धनबाद में नहीं गुजरात में आ गए हो.

गणपति आयो गीत से कार्यक्रम की भक्तिभाव से शुरुआत हुई. महिलाएं ,युवतिया के साथ सभी वर्ग के लोगो ने गरबा का पूरा आनंद उठाया. कई गानों के बाद गुजरती गानों और हिंदी गानों का दौर जब शुरू हुआ तो क्या बच्चे और क्या बूढ़े.

सभी हाथो में डांडिया लेकर इस तरह थिरके और ऐसा समां बाँधा की घंटो थिरकने के बाद भी उनके उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी

 

मेघना बंसल ने भी उठाया डांडिया का लुत्फ़

डांडिया की सुरमय आवाज और डीजे की धुन ने जो ऐसा समां बांधा था की मुख्य रूप से मौके पर उपस्थित एसपी राकेश बंसल की पत्नी मेघना बंसल भी लोगो के कहने पर खुद को रोक नहीं सकी और वो भी गुजरती लिबास में डांडिया डांस में शामिल हो गयी.

काफी देर तक डांडिया करने के बाद उन्होंने बताया की ये उनकी जिंदगी में पहला मौका है की जब वे किसी डांडिया कार्यक्रम में भाग ले रही है और ये पल वे कभी नहीं भूल सकती है. उन्होंने लोगो से नवरात्र को भक्ति भाव और शांतिपूर्वक मानाने की अपील भी की

 

 

Web Title : GARBA DANCE IN DHANBAD